आधा गिलास पानी

आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को हरियाणा सरकार की पानी बचाओ मुहिम के तहत हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में 'सेव दा वाटर विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चंडीगढ़ से पधारी किरण और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को 'आधा गिलास पानी' शीर्षक पर लघु नाटिका का बेहतरीन मंचन कर पानी बचाने का संदेश दिया। संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कार्यक्रम ने जहां बच्चों का मनोरंजन किया वहीं पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कला परिषद के डायरेक्टर अनिल कौशिक मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की।
इस मौके पर कला परिषद के डायरेक्टर अनिल कौशिक ने कहा कि आज देश में पानी की समस्या बढ़ती जा रही हैै। इस समस्या के निदान को लेकर प्रदेश सरकार कला परिषद के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को पानी बचाने का संदेश दे रही है। इस मौके पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए आमजन का जागरूक होना अनिवार्य है। इस कार्य में विद्यार्थी वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरिता वी सिंह ने कहा कि जल है तो कल है। इसलिए आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए भटकना न पड़े इसके लिए हमें पानी बचाने की मुहिम का हिस्सा बनकर स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी पानी बचाने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के अंत में प्रवक्ता धर्मेश कौशिक ने सभी को पानी बचाने की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पानी की बरसात कम होने के कारण भूमिगत जलस्तर लगातार गिर रहा हैै, ऐसे में यदि आज हम जागरूक नहीं हुए तो पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पाएगा।
'आधा गिलास पानी' लघु नाटिका से दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान किरण और उसकी पार्टी ने ईश्वर वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद 'आधा गिलास पानी' लघु नाटिका के माध्यम से बताया कि लोग जागरूकता के अभाव में पानी के महत्व को नहीं समझ रहे हैं। जिसका नतिजा है कि आज देश के कई हिस्सों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। यदि ऐसा ही रहा तो यह समस्या हर जगह बन जाएगी। कलाकार किरण ने कहा कि जल ही जीवन की आश है, जिसे बचाने के लिए प्रयास जरूरी है। इस मौके पर उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, डीन एलएन गौड, समन्वयक जिले सिंह, विंग हैड पवन तिवारी, प्रीति शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

Inter - House Maths Quiz competition

Best Dramebaaz Competition

Constitution Day Celebration