बैग फ्री डे
शिक्षक बच्चों को तनाव रहित शिक्षा दें ताकि वे खुश रह सके। प्रदेश सरकार भी बच्चों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को बैग फ्री डे घोषित किया हुआ है ताकि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान रहे। उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सांगवान ने बतौर मुख्यातिथि आरपीएस विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ करे हुए व्यक्त किए। डीईओ सांगवान ने कहा कि आज बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ परिवार, समाज व देश-प्रदेश की संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने आयोजित समर कैंप की सराहना करते हुए बच्चों को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के सर्वागींण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। संस्था की चेयरपर्सन डाॅ. पवित्रा राव ने बच्चों को हर परिस्थिति में मुस्कुराते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों व बच्चों की मेहनत व अभिभावकों का विश्वास है कि आज उनकी संस्था के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं; कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. सरिता वी सिंह ने कहा कि हम बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को सुसंस्कार दे, उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर प्रवक्ता धर्मेश कौशिक ने पुराने समय में खेले जाने वाले खेलों की याद को ताजा करते हुए बच्चों को अपनी रुचि अनुसार प्रतिदिन कुछ समय खेलों में लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा झाड़ली ने कहा कि आज देखने में आ रहा है कि बच्चों का बचपन लुप्त होता जा रहा है और उन पर पढ़ाई का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में इस प्रकार के समर कैंप बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अहम है।
कैंप के दौरान बच्चों को योगा, संगीत, नृत्य, थिरेटर एंड डामा, जुगाड़ साईंस, कुकिंग विदाउट फायर, आर्ट एंड क्राफट, सुलेख, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट सहित अन्य विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारा गया। प्रथम सत्र में संगीमय प्रार्थना सभा के बाद योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चला। इस मौके पर उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, डीन एलएन गौड़, समन्वयक जिले सिंह, विंग हैड पवन तिवाड़ी, प्रीति शर्मा, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
कैंप के दौरान बच्चों को योगा, संगीत, नृत्य, थिरेटर एंड डामा, जुगाड़ साईंस, कुकिंग विदाउट फायर, आर्ट एंड क्राफट, सुलेख, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट सहित अन्य विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारा गया। प्रथम सत्र में संगीमय प्रार्थना सभा के बाद योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चला। इस मौके पर उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, डीन एलएन गौड़, समन्वयक जिले सिंह, विंग हैड पवन तिवाड़ी, प्रीति शर्मा, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment