स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करनी चाहिए। उक्त विचार सोमवार को आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉ. शुभम कौशिक ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान प्राथमिक विंग के बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. शोभा यादव ने डॉक्टर्स डे के महत्व के बारे में बताते हुए कहा देश के प्रसिदध चिकित्सक डॉ. बिधान चन्द रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए हर वर्ष एक जुलाई को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य व अपने दांतों को भी स्वच्छ रखने के लिए उपाय बताए तथा सुबह-शाम दोनों समय बच्चों को ब्रूश करने के लिए प्रेरित किया। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने डॉक्टर्स डे पर उपस्थित डॉक्टर को बधाई देते हुए बच्चों को भी उनके द्व...