समर कैंप

आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मिडल विंग में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की जबकि अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सरिता वी सिंह ने की। संस्था के सीईओ इंजी. मनीष राव, प्रेम राव तथा सत्यपाल रेवाड़ी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रस्मी मलिक ने किया। कार्यक्रम में इन्द्रजीत सिंह के म्युजिक की मधुर ध्वनि को सभी ने सराहा। सानिया ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद बच्चों ने समर कैंप के दौरान सीखे योग आसनों का अभ्यास किया।
समर कैंप में इन कार्यक्रमों ने मचाया धमाल
छठी कक्षा से प्रियांशी एंड ग्रुप ने 'नाचो रे नाचो सोंग पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद दीपांशु, प्रियांशु, कार्तिक एंड ग्रुप द्वारा 'अंधेर नगर चैपाट राजा पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। अंग्रेजी लघु नाटिका ने भी सभी दर्शकों को खूब सराहा। हेमंत के ग्रुप ने 'प्रेम करना गुनाह है पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। छात्र शिवम के क्लासिकल डांस ने भी खूब तालियां बटोरी। गौरव, जतिन एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत 'एक झोली में फूल भरे, एक झोली में कांटे तेरे बस में कुछ भी नहीं रे बंदे, बांटने वाला बांटे सोंग से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और जीवन में अच्छे कर्म करने तथा विपरीत परिस्थितियों में न घबराने का भी संदेश दिया। इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट, वैस्ट का बैस्ट, कुकिंग तथा कैलीग्राफ, जुगाड़ साईंस के तहत बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल, प्लांटेशन से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसका सभी अभिभावकों, अतिथियों ने अवलोकन किया तथा बच्चों व उनके शिक्षकों के कार्यो की सराहना की।
इस मौके पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा ने कहा कि समर कैंप बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायक होते हैं। इससे बच्चों में जहां आत्म विश्वास पैदा होता है, वहीं बच्चों की भाषा पर भी अच्छी पकड़ होती है। इस मौके पर अध्यक्षा प्राचार्या ने कहा कि आरपीएस बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य कलाओं में भी आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा प्रतिभावान है। उनकी प्रतिभा को निखारने में स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी जागरूक रहना आवश्यक है। विद्यालय के डीन एलएन गौड, समन्वयक जिले सिंह यादव ने कहा कि समर कैंप की ओवर ऑल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विंग हैड प्रीति शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए बच्चों व शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की।


























Comments

Popular posts from this blog

Inter - House Maths Quiz competition

Best Dramebaaz Competition

Constitution Day Celebration