बैग फ्री डे
शिक्षक बच्चों को तनाव रहित शिक्षा दें ताकि वे खुश रह सके। प्रदेश सरकार भी बच्चों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को बैग फ्री डे घोषित किया हुआ है ताकि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान रहे। उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सांगवान ने बतौर मुख्यातिथि आरपीएस विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ करे हुए व्यक्त किए। डीईओ सांगवान ने कहा कि आज बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ परिवार, समाज व देश-प्रदेश की संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने आयोजित समर कैंप की सराहना करते हुए बच्चों को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के सर्वागींण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। संस्था की चेयरपर्सन डाॅ. पवित्रा राव ने बच्चों को हर परिस्थिति में मुस्कुराते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों व बच्चों की मेहनत व अभिभावकों का विश्वास है कि आज उनकी संस्था के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं; कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. सरिता वी सिंह...