Posts

Showing posts from June, 2019

Closing Ceremony of Summer Camp

Image
Today was the closing ceremony of summer camp. Instead of scorching heat, all campers’ parents attended this ceremony. All the campers, parents as well as teachers were highly excited to be a part of a heart touching ceremony. All children expressed their talent and newly learnt skills like dance, drama, group song, solo song, personality development skills and yoga skills etc. In the nutshell, it was an amazing and unforgettable experience for children along with teachers. We hope for to be continue, the process of every ward’s personal growth.

समर कैंप

Image
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मिडल विंग में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की जबकि अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सरिता वी सिंह ने की। संस्था के सीईओ इंजी. मनीष राव, प्रेम राव तथा सत्यपाल रेवाड़ी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रस्मी मलिक ने किया। कार्यक्रम में इन्द्रजीत सिंह के म्युजिक की मधुर ध्वनि को सभी ने सराहा। सानिया ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद बच्चों ने समर कैंप के दौरान सीखे योग आसनों का अभ्यास किया। समर कैंप में इन कार्यक्रमों ने मचाया धमाल छठी कक्षा से प्रियांशी एंड ग्रुप ने 'नाचो रे नाचो सोंग पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद दीपांशु, प्रियांशु, कार्तिक एंड ग्रुप द्वारा 'अंधेर नगर चैपाट राजा पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। अंग्रेजी लघु नाटिका ने भी सभी दर्शकों को खूब सराहा। हेमंत के ग्रुप ने 'प्रेम करना गुनाह है पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। छात्र शिवम के क्लासिकल डांस ने भी खूब तालियां बटोरी। गौरव, जतिन एंड ग्र...